-
कौन बनेगा करोड़पति मे छाए उत्तराखंड के पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ.अनिल प्रकाश जोशी
पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ.अनिल प्रकाश जोशी अपने धीर- गंभीर अंदाज में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिखे , पर्यावरण संरक्षण की ओर पूरे देश का ध्यान खीचते करते हुए उन्होंने चैरिटी के लिए 25 लाख रुपये जीत लिए हैं। फिल्मकार अनुराग बासु इस शो में उनके जोड़ीदार रहे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी डॉ. जोशी के कायल हो गए। अभी उन्होंने शो में चैरिटी के लिए और इनाम जीतने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को पदमभूषण डॉ. जोशी कौन बनेगा करोड़पति शो में आए। अनुराग बासु ने उनका साथ दिया। अमिताभ बच्चन ने इस ‘कर्मवीर’ के साथ खुद को जोड़ते हुए कहा, ‘अब हमारे चिंतित होने का समय आ…