Uttarakhand
Uttarakhand
-
कौन बनेगा करोड़पति मे छाए उत्तराखंड के पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ.अनिल प्रकाश जोशी
पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ.अनिल प्रकाश जोशी अपने धीर- गंभीर अंदाज में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिखे , पर्यावरण संरक्षण की ओर पूरे देश का ध्यान खीचते करते हुए उन्होंने चैरिटी के लिए 25 लाख रुपये जीत लिए हैं। फिल्मकार अनुराग बासु इस शो में उनके जोड़ीदार रहे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी डॉ. जोशी के कायल हो गए। अभी उन्होंने शो में चैरिटी के लिए और इनाम जीतने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को पदमभूषण डॉ. जोशी कौन बनेगा करोड़पति शो में आए। अनुराग बासु ने उनका साथ दिया। अमिताभ बच्चन ने इस ‘कर्मवीर’ के साथ खुद को जोड़ते हुए कहा, ‘अब हमारे चिंतित होने का समय आ…
-
भीमताल मे पैराग्लाइडिंग शुरू
नैनीताल जिले के भीमताल में करीब 6 महीने से बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग की फिर शुरुआत हो गई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से भीमताल के नोकुचियाताल में एडवेंचर एक्टिविटी पूरी तरह बंद थी , जिस वजह से सैकड़ों युवक बेरोजगार हो गए थे। करीब 6 महीने बाद पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। जिसके बाद अब स्थानीय पर्यटक भी यहां पैरागाइडिंग का लुफ्त ले रहे हैं , अब इस रोजगार से जुड़े लोगों को पर्यटकों का इंतजार है ,लगता है आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों की आर्थिकी में सुधार होगा ।
-
हल्द्वानी – दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल – 2 day literature Haldwani festival
Haldwani Festival हल्द्वानी में पहली बार दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के कोने कोने से 50 से ज्यादा लेखक और साहित्यकार हिस्सा ले रहे हैं, इस फेस्टिवल की खासियत यह है कि इसमें बच्चों से जुड़ी किताबों के ज्यादातर स्टॉल लगाए गए हैं जिससे बच्चों को साहित्य के प्रति जागरूक किया जा सके। जिसमें बच्चे पेंटिंग, लेखन प्रतियोगिता और इस फेस्टिवल में आई अनेक किताबों के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं, लिटरेचर फेस्टिवल का खास मकसद भी यही है कि बच्चा अपनी शिक्षा के साथ-साथ साहित्य की तरफ भी ध्यान दें और बच्चों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है…
-
Travel the world with family by Pahari British Indian Kid
Travel the world with Kids and Family from Reading Berkshire If you want to see various places to visit by British Travellers and what to keep in mind please subscribe to the channel below. Kavin is our youngest blogger who brings you the travel experience from around the worlds in his channel and lives in Reading, Berkshire. https://www.youtube.com/channel/UC7UdY5yJMwtx07gjNTeJ-EQ