-
लैंसडाउन-भुला ताल
लैंसडाउन लैंसडाउन आने वाले पर्यटको ने अगर भुला ताल नहीं घूमा तो माना जाता है की उनका लैंसडौन यात्रा अधूरी रहती है, जंगलों के बीच भुला ताल मानो यहाँ प्रकृति अपना श्रृंगार कर रही हो, देश विदेश से आने वाले पर्यटक भु्ला ताल आकर प्रकृति को काफी करीब से महसूस करते है, यदि मसूरी को पहाड़ो की रानी कहा जाता है तो लैंसडाउन पहाड़ो के किसी राजा से कम नही लगता , बांज बुरास के घने वृक्षों के बीच बसे लैंसडाउन आने वाले पर्यटक भु्ला ताल में बोटिंग का लुत्फ़ उठाना भी नही भूलते, यही नहीं एक सर्वे के मुताबिक भु्ला ताल झील जल सँरक्षण में भी अपनी अहम भूमिका…
-
भीमताल मे पैराग्लाइडिंग शुरू
नैनीताल जिले के भीमताल में करीब 6 महीने से बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग की फिर शुरुआत हो गई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से भीमताल के नोकुचियाताल में एडवेंचर एक्टिविटी पूरी तरह बंद थी , जिस वजह से सैकड़ों युवक बेरोजगार हो गए थे। करीब 6 महीने बाद पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। जिसके बाद अब स्थानीय पर्यटक भी यहां पैरागाइडिंग का लुफ्त ले रहे हैं , अब इस रोजगार से जुड़े लोगों को पर्यटकों का इंतजार है ,लगता है आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों की आर्थिकी में सुधार होगा ।