• Uncategorized

    हिमाद्रि पहाड़ी स्टोर के माध्यम से हल्द्वानी में आरम्भ हुआ जैविक उत्पादों का  विपणन केंद्र

    कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भी अब आप अपनी पसंद के पहाड़ी जैविक उत्पाद खरीद सकते हैं , हल्द्वानी नैनीताल रोड पर स्थित प्रसिद्ध कालू सैयद चौराहे के पास हिमाद्रि पहाड़ी स्टोर की शुरुआत की गई है , इस स्टोर में आपके लिए उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है ,जिनमें सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी की राजमा ,चम्पावत क्षेत्र की गहत की दाल समेत बिभिन्न प्रकार की बड़ियां , जम्बू गन्द्रायनी ,काला जीरा ,सिलबट्टे में पिसे हुए अनेक स्वादों में नमक , मडुवे और पहाड़ी मक्के का आटा व अन्य हर्बल जड़ी बूटियां रखी गयी हैं ,यह सभी उत्पाद प्राकृतिक व पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं । हिमाद्री…

  • Uncategorized

    Haldwani History : सुल्ताना डाकू के छोड़े हुए रुपयों से खरीदी गयी हल्द्वानी के एम. बी. स्कूल की जमीन

    काठगोदाम व रानीबाग के बीच ऊंची पहाड़ी पर शीतला देवी का मंदिर है। अब यहां चहल-पहल बहुत बढ़ गयी है लेकिन पहले यहां वीरानी रहा करती थी। इस स्थान को शीतलाहाट के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि “चंद शासन काल” में यहां एक बाजार भी हुआ करता था तथा नदी के उस पार बटोखरी की प्रसिद्द गढ़ी भी थी। यहां से कोटाबाग तक घनी बस्ती थी। “गोरखा शासनकाल” में यहां की गढ़ी भी नष्ट हो गयी। इसकी खोज भी अभी तक नहीं की जा सकी है। पहले यहां से हल्द्वानी नगर की सीमित आबादी को पेयजल की आपूर्ति भी हुआ करती थी। गौलापार से आगे…

Compare