Uncategorized

हल्द्वानी में टैगोर पब्लिक स्कूल का भव्य शुभारम्भ

हल्द्वानी के प्रसिद्ध व्यवसायी जगदीश पीमौली ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखते हुए भगवती एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना की है जिसके अंतर्गत टैगोर पब्लिक स्कूल की शुरुआत की गयी है , स्कूल का भव्य शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने किया

टैगोर पब्लिक स्कूल में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्ट्रीम लैब्स , रोबोट लैब , मॉडर्न कंप्यूटर लैब के अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सुबिधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है बच्चों के लिए एक बड़ा प्लेग्राउंड भी बनाया गया है ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके

कार्यक्रम में बागेश्वर से विधायक चन्दनराम दास, कपकोट से विधायक बलबंत सिंह भौर्याल व लालकुआं से नवीन दुमका के अलावा वरिष्ठ पूर्व सांसद बच्ची सिंह रावत ने भी कार्यक्रम में भाग लिया

विद्यालय के चेयरमैन जगदीश सिंह पिमोली  ने बताया की क्षेत्र के बच्चो को अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना ही उनका एकमात्र उद्देशय है    समाज के सबसे कम उम्र के सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह स्कूल एक माध्यम होगा।  इस पहल के माध्यम से, हम छात्रों और अन्य सभी हितधारकों के लिए एक ऊर्जा-वान, सुरक्षित , संस्कारित और सम्मान जनक वातावरण बनाना चाहते हैं।

हमारा विद्यालय प्रत्येक बच्चे को आकर्षक बातचीत और सार्थक सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चों के व्यक्तिगत अंतर और सीखने की शैली को अपनाएगा। ग्राउंड-अप, रचनात्मक और नवीन शिक्षण विधियों, प्रगतिशील पाठ्यक्रम और विकासात्मक गतिविधियों के माध्यम से, हम छात्रों को उनके सीखने के अगले स्तर तक बढ़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे|

इस अवसर पर विधालय के CEO वीरेंद्र सिंह  बिष्ट  ने  स्कूल के बारे में जानकारी दी  उन्होंने बताया की शिक्षा के मशाल वाहक के रूप में, हम अपने छात्रों को एक असाधारण एकीकृत प्रयोगात्मक अनुभव प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो व स्कूल के टीचरो ने भी सूंदर नृत्य व कार्यक्रम प्रस्तुत किये

कार्यक्रम में पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत , बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास , कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल,  लाल कुआं विधायक नवीन दुमका के अलावा भगवती एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी एवं अभिभावकगण मौजूद रहे , सभी गणमान्य अतिथियों ने टैगोर पब्लिक स्कूल के संस्थापकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Compare