Haldwani,  School

टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता संदेश

आज हल्द्वानी के जाने माने टैगोर पब्लिक स्कूल पांडेय नेवार के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्कूल के छात्र और छात्राओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए हल्द्वानी के पीलीकोठी प्लाजियो इको टाउन क्षेत्र में पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया। यह नुक्कड़ नाटक इको क्लब गतिविधि के अंतर्गत करवाया गया। इस मौके पर स्कूल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा, इको क्लब के सदस्य व अध्यापिकाएं पूजा अधिकारी और पूनम जोशी, अन्य सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं, स्कूल के सभी सहयोगी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Compare