टैगोर पब्लिक स्कूल ,हल्द्वानी में प्रथम वार्षिक खेल समारोह का भव्य शुभारंभ
आज शहर के पाण्डे नेवार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल ,हल्द्वानी में दो दिवसीय प्रथम वार्षिक खेल समारोह का भव्य तथा रंगारंग शुभारंभ हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि अपर आयुक्त आयकर विभाग श्री गगन सूद जी का स्वागत विद्यालय के चैयरमैन श्री जगदीश चंद्र सिंह पिमोली जी तथा आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर (सेनानिवृत्त) श्री डी के आर्या जी का स्वागत विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी ने शाल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर समस्त अथितियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के बैंड दस्ते में कमांडर मास्टर पवन भुटोला के नेतृत्व द्वारा विद्यालय के हेड बॉय मास्टर कृष्णा भुटोला , हेड गर्ल कुमारी अंजलि कुंवर तथा वाईस हेड गर्ल संजना के द्वारा मशाल को खेल अध्यापिका मोनिका तथा अध्यापक अशोक मेहरा ने स्थापित करवाया। खेल शपथ ग्रहण कर छात्रों ने अपने मनमोहक स्वागत गीत, गणेश वंदना द्वारा अतिथियों व अभिभावकों का अभिनंदन किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा जी ने शिक्षा के बदलते दौर में बदलती शिक्षा नीतियों द्वारा शिक्षा देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र बिष्ट जी ने अभिभावकों को छात्रों के लिए भविष्य में शिक्षा के साथ जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए तैयार करने का उचित वातावरण देने का संकल्प लिया।
नौनिहालों द्वारा दी गई चीयर्स डांस की प्रस्तुति ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि श्री गगन सूद जी ने बताया की टैगोर पब्लिक स्कूल पहला विद्यालय है जिन्होंने अपने प्रथम वर्ष में ही खेल समारोह का आयोजन किया है और इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना व सुविधाओं की जमकर सराहना की। चेयरमैन श्री जगदीश चंद सिंह पिमोली जी द्वारा अतिथियों तथा सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत हर्ष है कि टैगोर में सभी एक टीम के रूप में सदैव हर कार्यक्रम को सफल बनाते आये हैं और उन्हें आशा है कि सभी का आगे भी ऐसा ही सहयोग प्राप्त होगा। प्रथम खेल दिवसीय खेलों का आगाज़ मुख्य अतिथि की घोषणा के साथ हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं, अभिभावकों तथा सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। पहले दिन में बच्चों द्वारा चैस, लूडो, कैरम और टेबल टेनिस, वहीं दूसरी तरफ 50 मीटर रेस, रिले रेस, सैक रेस, बलून रेस, टॉफी रेस, जूडो में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। अभिभावकों द्वारा बैलेंस रेस, 50 मीटर रेस और बैडमिंटन में प्रतिभाग किया गया। अंत में टैगोर टीम के सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं, समस्त सदस्यों ने अभिभावकों को अपना दम- खम रस्साकशी और पिठ्ठू ग्राम खेल में दिखाया । इसके साथ आज प्रथम दिवस का समापन किया गया।